BlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

विधायक कविता प्राण लहरे का वनांचल में भव्य स्वागत, युधिष्ठिर नायक ने किया आयोजन




    बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के वनांचल क्षेत्र में सर्व प्रथम ग्राम नगेड़ा पवन पटेल घर दशगात्र कार्यक्रम मे शामिल शोकाकुल परिवार से मुलाकात की, और आमजन के साथ भोजन ग्रहण की, फिर बया में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित भव्य नुआखाई कार्यक्रम में होकर समाज के माता बहनों के साथ हजारों सामाजिक बंधुओं के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,


   सामाजिक कार्यक्रम उपरांत विधायक कविता प्राण लहरे जी ने बिट्कुली में बलराम नायक के घर पहुंचकर शोक व्यक्त की, तत्पश्चात अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ मन्नू पटेल घर चिखली पहुंचकर सबका दुख सुख जाना, भेंट मुलाकात कर रायपुर निकल गए l  इस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी के साथ युधिष्ठिर नायक वनांचल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, जान मोहम्मद खान, हेमलाल बरिहा, बबलू, सुखलाल निषाद, मुरली मिश्रा, धनीराम नाग, संजय गोयल, कुबेर बरिहा, लखन बरिहा, प्रमोद साहू, वीरेंद सेन, पाण्डव चौहान, लोरीक यादव, इतवारी साहू, गोपी साहू, सूरज साहू, मोहन पैकरा, बृजलाल पैकरा, रामायण पैकरा, मन्नू पटेल, भास्कर चौधरी, रामसिंह ठाकुर, देवकुमार साहू, गुमान सिंह बरिहा, सालिक पटेल, रघुनाथ पटेल, त्रिलोचन पटेल, निराकार पटेल, भुजबल यादव टूपेश्वर पटेल, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन माता बहन शामिल रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest