भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन में बरमकेला ब्लॉक से तीन स्कूलों का हुआ चयन ।

बरमकेला// सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पिछले दिनों भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन कार्य ऑनलाइन सर्वे किया गया। ऑनलाइन सर्वे में 4 स्टार रेटिंग प्राप्त बरमकेला ब्लॉक के तीन स्कूल शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुखापाली, शासकीय माध्यमिक विद्यालय सन्डा और शासकीय हाई स्कूल रिसोरा का चयन किया गया था। इसी क्रम में स्कूलों का भौतिक सत्यापन करने जिला स्तर से टीम भी भेजा गया था । और राज्य स्तर से अधिकारियों के दल ने सेजेसे स्कूल सारंगढ़ प्राचार्य एल पी पटेल जो भूतपूर्व डीईओ सारंगढ़ थे,की उपस्थिति में सारंगढ़ ब्लॉक के बी आर सी सी सत्येंद्र सर के मार्गदर्शन में डी एम सी कार्यालय अधिकारी ने पुनः स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन का सत्यापन किया गया। इस सत्यापन कार्य में बिलाईगढ़ ब्लॉक से भी दो स्कूलों का चयन किया गया था और वहां के संस्था प्रमुख भी उपस्थित थे।और सेजेस विद्यालय सारंगढ़ का भी सत्यापन किया गया। इस बहुमुखी स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन के सत्यापन में शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुखापाली के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय सन्डा के प्रधान पाठक नीलकमल साहू , शिक्षक नंदलाल नायक , शासकीय हाई स्कूल रिसोरा के प्राचार्य सुदेय साहू और बिलाईगढ़ ब्लॉक के शिक्षक हितेंद्र पांडे , नूतन साव उपस्थित थे।




