BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
शिक्षक और बच्चों ने पेड़ो की रक्षा का लिया संकल्प , एक साल पहले लगाया था एक पेड़ मां के नाम

सारंगढ़/ शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सुखापाली में शिक्षकों ने सालभर पहले स्वतंत्रता दिवस पर दस पेड़ शाला प्रांगण आसपास लगाया गया था ।जिसमें करंज के पांच पेड़ सुरक्षित बढ़ गए ।और इस खुशी में शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल और बच्चों ने पेड़ों के पूर्ण रूप से बड़े होने तक देखरेख करने का संकल्प लिया। शाला में उपस्थित प्रभारी प्रधान पाठक गायत्री सिदार, सहायक शिक्षिका योगेश्वरी सिदार, और बच्चों ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के कार्य की सराहना किया गया।


