BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*गीता ट्रेडर्स दुकान में चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता*





सारंगढ़ । 13 अप्रैल 25 को प्रार्थी चंदन अग्रवाल पिता स्व मोहनलाल अग्रवाल उम्र 35 वर्ष साकिन मुडपार जो मुडपार मुख्य मार्ग में गीता ट्रेडर्स नाम से किराना दुकान का संचालन करता है के द्वारा थाना सरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि – दिनांक 13 अप्रैल के रात्रि 2 बजे से 3 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के दुकान में लगे चैनल गेट का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे राजश्री पान मसाला, सिगरेट, पर्स अंदर रखे नगदी रकम लगभग 35627 / रू0 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सरसींवा में अपराध कमांक 101/ 25 धारा 305 (ए) 331 (4) बीएन एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान दुकान में लगे सीसी टीब्ही फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी की पतासाजी की गई । इस दौरान आरोपी की पहचान प्रदीप भारती उर्फ खाण्डु निवासी दहीदा थाना कोसीर का होना पता चला ।

विदित हो कि – पुलिस द्वारा आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया । आरोपी के द्वारा प्रार्थी के दुकान में चोरी करना बताया। आरोपी  के निशानदेही पर आरोपी के द्वारा चोरी किये गये सामान जब्त किया गया। आरोपी के द्वारा डभरा जिला सक्ती में अपने साथी अभिषेक जांगडे के साथ चोरी करना बताया है, गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल किया गया है । यह आरोपी आदतन अपराधी है इसके विरूद्ध जिला सक्ती एव सारगढ के कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest