BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

सरकारी स्कूल में आयरन और फोलिक एसिड का फीडिंग, जूनियर एनीमिया मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कदम


बरमकेला//छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जूनियर एनीमिया मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु छत्तीसगढ़ के समस्त सरकारी स्कूलों में फेरस सल्फेट और फोलिक एसिड टेबलेट आईपी भेजा जा रहा है ।जिसे प्रति मंगलवार को बच्चों को मध्यान भोजन पश्चात खिलाना है। इसी मंगलवार को अवकाश होने के कारण बुधवार गणेश चतुर्थी को निर्देशन अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला सुख पाली में उपस्थित सभी बच्चों को प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल द्वारा आयरन और फोलिक एसिड टेबलेट के फायदे के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। और खून की कमी से होने वाले एनीमिया रोग के लक्षण को बताया गया ।बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड टेबलेट स्वेच्छा से ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया ।सभी बच्चों ने टैबलेट को खुशी-खुशी ग्रहण किया। छत्तीसगढ़ शासन ने हेल्दी लाइफ फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड दवाई कंपनी से प्राप्त टैबलेट को छत्तीसगढ़ के समस्त स्कूल में भेजा गया ।जिसकी बैच नंबर 02427 एमएफजी दिनांक 12 /2023 और एक्सपायरी डेट 5 /2026 है ।बच्चों को घरों में कोई भी दवाई सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट देखना या बड़ों से पूछने को प्रेरित किया गया ।आईएफ ए वाइफस जूनियर एनीमिया मुक्त भारत द्वारा इस टैबलेट का कंपोजीशन में ड्राइड फेरस सल्फेट आईपी 150 एमजी ,एक्ट 2 एलिमेंट आईपी 45 एमजी ,फोलिक एसिड आईपी 0.4 एमजी ,और एक्यूपियंटस क्यू एस रखा गया है। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुखापाली के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल और सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest