स्कूली छात्र छात्राओं ने शिक्षक- शिक्षिकाओं का तिलक और आरती से किया सम्मान

बरमकेला// शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सुखापाली में छात्र- छात्राओं ने शिक्षक- शिक्षिकाओं को मुख्य द्वार में रिबन कटवाकर आरती उतारकर ,तिलक फूल से स्वागत कर सम्मानित किया गया। विदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन ने पांच सितंबर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को ईद मिलादुन्नबी का सामान्य अवकाश घोषित कर दिया था। जिसके कारण विद्यार्थियों ने अगले दिन शिक्षक सम्मान कार्यक्रम रखा। और शिक्षक शिक्षिकाओं को ससम्मान बिठाकर केक कटवाया और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा को आरती देकर फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया।

सभी छात्र -छात्राओं ने शिक्षक- शिक्षिकाओं को लेखनी और अन्य उपहार भेंट किया गया। माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक गायत्री सिदार ने गुरुओं की आवश्यकता और गुरुओं का जीवन में प्रभाव पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया ।इसी क्रम में प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल,सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार, सहायक शिक्षिका योगेश्वरी सिदार और शिक्षक भूपेश कुमार नायक ने शिक्षक दिवस मनाने के कारण और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन परिचय का विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। और गुरु और शिष्य की गरिमा बनाए रखने को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रसाद के रूप में केक, मिक्चर बिस्किटऔर जलेबी सभी बच्चों में बांटा गया। सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार ने सभी बच्चों के लिए न्योता भोज के रूप में देशी मशरूम की सब्जी प्रदान किया। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के बाल केबिनेट के सभी सदस्यों और सभी बच्चों का शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सम्मान कार्यक्रम रखने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
