BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

आश्रम में मिल रहे 51 लाख करोड़ की  मूर्ति ,भारी आश्चर्य एवम चर्चा का विषय



सारंगढ़ बिलाईगढ़।   ओम अलौकिक आश्रम बोरसी में  प्रत्येक रविवार को लगने वाले महा औघड़ रौद्र बाबा जी के दरबार में लाखों भक्तों की समस्याओं का समाधान हो जाने से आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है ।
        प्राप्त समाचार के अनुसार ओम अलौकिक आश्रम बोरसी में महा औघड़ रौद्र बाबा जी का दरबार प्रत्येक रविवार को लगता है जहां सैकड़ो श्रद्धालु अपनी-अपनी मन्नतें ,मुरादे ,समस्या और मनोकामनाए लेकर पहुंचते हैं,


         सूत्रों के मुताबिक रौद्र बाबा जी के दरबार में पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ आने से मनोकामनाएं पूरी होती है। तथा यहां दर्शन एवम आशीर्वाद निशुल्क है, किन्तु महा औघड़ रौद्र बाबा जी से व्यक्तिगत मुलाकात के लिए 01 मिनट का 100 करोड़ रूपये निर्धारित है ,इस समय यहां से चौकाने  वाले अद्भुत मामला सामने आया है,जो की सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, ओम अलौकिक आश्रम में 51 लाख करोड़ रुपए की मां महालक्ष्मी जी की  मूर्ति कौतूहल एवं चर्चा का विषय बना हुआ है । इसके साथ ही साथ 05 हजार करोड रुपए की चरण पादुका , 04 हजार  करोड रुपए की चरण पादुका आसन , 03 हजार  करोड़ रूपये का आसन , 05 सौ  करोड रुपए की योगदंड, 03 सौ  करोड रुपए की छड़ी, 02 सौ करोड़ रूपये का कमंडल एवं 01 सौ करोड रुपए की रुद्राक्ष माला व अन्य सामग्रियां दिया जा रहा है जो लोगों में भारी आश्चर्य एवं चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो कि ओम अलौकिक आश्रम में महा औघड़ रौद्र बाबा जी के दिव्य ध्यान एवं आशीर्वाद से लोगों के सभी समस्याओं का समाधान एवं मनोकामनाओं की पूर्ति हो जाने से देश के अनेक राज्यों से श्रद्धालुगण लगातार पहुंच रहे हैं। और  ओम अलौकिक आश्रम बोरसी श्रद्धालुओं के लिए आस्था एवं विश्वास का केंद्र बिंदु बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest