BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
सारंगढ़ में नकली दवाई के शक में दो मेडिकल स्टोर पर छापा

सारंगढ़।
शहर में खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा गुरुवार को छापामार कार्रवाई की गई। नकली दवाइयों के संदेह में विभाग की टीम ने डमरू मेडिकल एवं सरस्वती मेडिकल के निवास सह गोदाम पर दबिश दी।
बताया जा रहा है कि रायपुर से नकली दवाइयों की सप्लाई होने की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी रायपुर एवं रायगढ़ से आई खाद्य एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है।
टीम द्वारा संबंधित प्रतिष्ठानों के दस्तावेज, दवाइयों के स्टॉक एवं बिलों की गहन जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक विभाग की कार्रवाई जारी थी।
अधिकारियों के अनुसार जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, वहीं नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


