*सरपंच ने पेड़ लगाया और दी न्यौता भोज*

सारंगढ़ । शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार छग के समस्त स्कूलों में नए शिक्षण सत्र के प्रारंभ में एमसी बैठक, न्यौता भोजन का प्रावधान है। इसी तर्ज पर शाप्रा. एवं मा. शाला सुखापाली में एसएमसी बैठक हुई बैठक में शाला विकास योजना असुविधाओं को दूर करने हेतु 20 बिंदुओं का एजेंडा रखा गया। जिसमें 8 बिंदुओं को तत्काल पूरा करने की समिति ने प्रस्ताव पारित किया । ग्राम सूखा पाली के सरपंच मुकेश ने अपने माताजी श्यामलता डनसेना के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शाला के समस्त बच्चों और स्टाफ को न्यौता भोजन के रूप में खीर- पूरी प्रसाद वितरण किया। वहीं शाला के सक्रिय शिक्षाविद और ग्रापं के उपसरपंच लोक नाथ नायक द्वारा अपने नातिन के गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर बच्चों को नाश्ता सेव -बूंदी प्रदान किया। सरपंच मुकेश डनसेना द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर शाला परिसर में बादाम का पेड़ लगाया गया। इस कार्यक्रम में शाप्रा शाला के प्रधान पाठक विनोद पटेल, स. शिक्षक धरणीधर सिदार, स. शिक्षिका योगेश्वरी सिदार माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक गायत्री सिदार, शिक्षक भूपेश नायक, शाला संरक्षक सदस्य ध्वजाराम साहू, जीतराम नायक, रूप राम डनसेना, उग्रसेन नायक, डीलेश्वर साहू उपस्थित थे।