*गिरोदपुरी में जियारानी तो*
*डेराडीह में आरू साहू धूम:युधिष्ठिर नायक*

बिलाईगढ़ विधानसभा के वनांचल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान क्षेत्र में, शारदे नवरात्रि के पावन पर्व पर विधायक कविता प्राण लहरे जी के मुख्य आतिथ्य में गिरोधपुरी में जिया रानी जी के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुति हुई, वहीं दूसरी ओर डेराडीह में विधायक संदीप साहू जी की अध्यक्षता व विधायक कविता प्राण लहरे जी के मुख्य आतिथ्य में आरू साहू की रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ, जहां हजारों की संख्या में आमजन, जन प्रतिनिधि गण शामिल होकर कार्यक्रम बनाए,
इन दोनों मनमोहक कार्यकम मे, विधायक कविता प्राण लहरे जी के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, इंदूभूषण पौडवाल, भीषम साहू, सूरज साहू, नोबल डहरिया, चंद्रभान साहू, सालिक पटेल, प्रकाश पटेल, इतवारी साहू, तुलेश्वर वर्मा, डिगेश यादव, योगेश बंजारे, भरथरी यादव, सरपंच फुलेसरी साहू, सरपंच कमला साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष कपिल देव नायक, गायत्री केवट, भुनेश्वरी केवट, नीलू चंदन साहू, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता, आमजन, माता बहन, शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए


