BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*प्राशाला बांसउरकुली में गरीब बच्चों को नि:शुल्क सामाग्री वितरित*



बिलाईगढ़ । शाप्रा शाला बांसउरकुली में गरीब तथा आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क स्लेट और पेंसिल वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई की आधारभूत सामग्री उपलब्ध कराना और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बढ़ाना है। कार्यक्रम में प्रधान पाठक विनोद डडसेना ने बच्चों को स्लेट एवं पेंसिल सौंपते हुए कहा कि – यह सामग्री उन्हें प्रा. शिक्षा में मदद करेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने प्रेरित करेगी, हर जरूरतमंद बच्चे को एक गुणवत्तापूर्ण स्लेट व पेंसिल किट प्रदान की गई। बच्चों ने बताया कि – इससे उनकी पढ़ाई आसान होगी और वे अपनी सामग्री खुद संभाल सकेंगे।

स्कूल के शिक्षक जीतेन्द्र गिरि गोस्वामी ने कहा शिक्षा हर बच्चे का हक है, और यह कदम उस हक को सच करने की दिशा में है। स्लेट-बोर्ड पर्यावरण‑हितैषी होते हैं, जिससे बार-बार कागज की बचत होती है। सामग्री का चयन स्थानीय मानकों के अनुसार किया गया ताकि इसे सरलता से उपयोग में लाया जा सके।वितरण के साथ-साथ शिक्षकों ने छात्रों को स्लेट और पेंसिल का सावधानी पूर्वक उपयोग करने की जानकारी भी दी। यह पहल उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है जहाँ प्रत्येक बच्चे को समान शिक्षा-अवसर उपलब्ध हो। स्कूल और स्थानीय समुदाय ने मिलकर आने वाले समय में इसे आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रधान पाठक डडसेना , स. शिक्षक जीतेंद्र गिरि गोस्वामी, शिक्षिका श्रीमती सरिता कहार,शिक्षक शिव कुमार बंजारे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest