BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*मंडल गठन हेतु सोनाखान में बैठक संपन्न*
युधिष्ठिर नायक



  बिलाईगढ़    छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज एवं जिला प्रभारी पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा धृतलहरे एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान प्रभारी सिद्धांत मिश्रा तथा बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे जी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक वनांचल के अगुवाई में मंडल कमेटी सेक्टर कमेटी हेतु बैठक आयोजित की गई।   इस बैठक में। बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, जिला अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा धृतलहरे, ब्लॉक प्रभारी सिद्धांत मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, जान मोहम्मद खान, गोपलाल पटेल, प्रेमशिला नायक, नल पटेल, राजमहंत पी के धृतलहरे, हेमंत दुबे, लक्ष्मी पटेल, मोती साहू, गजेंद्र पटेल, दिनेश देवांगन, मोहित चौधरी, पूरी राम जायसवाल, मुरलीधर मिश्रा, इतवारी साहू, अनिल यादव, गोपी साहू, लोरिक यादव, भागवत पुरेना, महावीर गोंड, सुशील साहू, मन्नू पटेल, रामसिंह ठाकुर, देव कुमार साहू, तुलेश्वर वर्मा, नोबल डहरिया, सर्दिश पटेल, पुरुषोत्तम प्रधान, धरम रात्रे, संपत ठाकुर, भीखम ठाकुर, नंदकुमार डडसेना, रामा डडसेना, प्रमोद साहू, रेखराम, विजेंद्र पालेश्वर, दया डडसेना, चंवर सिंह, जब्बार खान, गोकुल वर्मन, हेमलाल पटेल, विजय बरिहा, संतु बरिहा, कृष्णचंद पटेल, भूपेंद्र नायक, रामशंकर साहू, घनश्याम बारले, रविशंकर बंजारे, योगेश साहू, राकेश साहू, भूषण शास्त्री, धीर सिंह नेताम, डिगेश यादव, आसिफ खान, टीकमचंद नायक, भूपेश दीवान, किशोर साहू, वीरेंद सेन, जितेंद पटेल, अर्जुन केवट, हेमलाल बरिहा, ग्रहण साहू, गोपी कोयल, जयसिंह पालेश्वर, प्यारी डडसेना, डेरहा राम, दया दास आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन वरिष्ठ जन विशेष रूप से शामिल रहे हैं
     ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान में संगठन सृजन अभियान के नियम के तहत सात मंडल कमेटी का गठन होना है, जिसके बारे में ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने विस्तार से समझाया जिसमे, बार नवापारा मंडल, बया मंडल, थरगांव मंडल, सोनाखान मंडल, गिरौदपुरी मंडल, गिद्धौरी मंडल के साथ टुंडरा नगर मंडल प्रमुख हैं, नायक जी ने कहा कि प्रत्येक मंडल कमेटी में चार चार सेक्टर गठन किया जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में पांच से दस बूथ का निर्माण किया जाएगा इस प्रकार संगठन का विस्तार किया जाएगा,
        अध्यक्ष जी ने आगे बताया कि, मंडल कमेटी, सेक्टर कमेटी के गठन में प्रत्येक मंडल जाकर, वहां के सक्रिय कार्यकर्ताओं के मंशा अनुरूप, योग्य व्यक्तियों से गठन किया जाएगा, जिस पर ब्लॉक प्रभारी, जिला अध्यक्ष, एवं विधायक जी ने भी अपनी अपनी सहमति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest