
सारंगढ़ । प्रदेश के जिपं अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष संजय भूषण पांडे अपनी टीम को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे से सौजन्य भेंट के लिए लेकर आए । संजय पांडे के साथ डॉ हरिहर जायसवाल , सरिता नायक , युवराज शरण सिंह , श्रीमती सुशीला साहू , श्रीमती शिव कुमारी , डॉ अभिलाषा नायक के साथ – साथ अन्य जिपं सदस्य कलेक्टर से सौजन्य भेंट कियें । इनके साथ जिला भाजपाध्यक्ष ज्योति पटेल भी उपस्थित थे । जिपं सदस्य और सभापति ने कलेक्टर साहब से श्रीमान हमारे यहां छात्रावास अधीक्षक अधीक्षक पद के साथ ही साथ शिक्षक बनकर पढ़ाने जा रहा है जिस विषय पर गौर करें ? कलेक्टर साहब ने कहा कि- युक्तियुक्त करण के चलते कुछ छात्रा वास अधीक्षक को शिक्षक भी बनाया गया है देखते हैं मामला क्या है । एक जिपं सभापति ने यह बात रखी की सर आपका दौरा हमारे क्षेत्र में होता है लेकिन हम आपसे मुलाकात नहीं कर पाते । क्षेत्रीय कार्यक्रम में आने की जानकारी अगर उपलब्ध हो जाती तो हम भी अपनी उपस्थिति देते । एक महिला सभापति ने महोदय आपको निमंत्रण दिया गया था , फिर भी आप हमारे क्षेत्र नहीं आयें , कलेक्टर साहब ने कहा कि हो सकता है कि व्यस्तता के चलते नहीं आ पाया । अब आप अपने क्षेत्र में कोई भी कार्यक्रम कराएंगें वहां मेरी उपस्थिति रहेगी ।जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने कहा कि – सर बिलाईगढ़ क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ है उस पर कार्य की आवश्यकता है । कलेक्टर साहब ने कहा कि – 6 माह के भीतर में बिलाईगढ़ का जैसा आप चाहते हैं उससे अच्छा विकास होगा ।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने डीएमएफ मद् से विकास कार्य करवाने की बात कही । कलेक्टर साहब ने बताया कि – सत्र 2025 में डीएमएफ मद् से कार्य हो रहें है । इस मद् से जिला अस्पताल में काम चल रहा है , विश्राम गृह के कलेक्टर निवास में काम जारी है, खेल मैदान खेलभाटा को व्यवस्थित करवाने का काम जोरो से चल रहा है , वही बिलासपुर रोड में रोड का काम के साथ ही साथ खेल भाटा मैदान से लगे खंडहर नुमा छात्रावास के मरम्मती करण के लिए डीएमएफ का उपयोग किया जा रहा है । पांडे जी ने कहा सर जनवरी 2026 में डीएमएफ मद से जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में विकास कार्य किया जाना है । डीएमएफ मद् की राशि आने दीजिए ।