*आकाश कोचिंग क्लासेस अशोका पब्लिक स्कूल में शुरू*

सारंगढ़ । अशोका पब्लिक स्कूल में जेईई , नीट , फाउंडेशन कोर्स की कक्षाएँ आकाश कोचिंग संस्थान के द्वारा नियमित रूप से संचालित हो रही हैं। कक्षा 8 से 12 एवं 12 पास विद्यार्थी इस कोचिंग का लाभ ले रहे हैं।अशोका पब्लिक स्कूल के साथ अन्य स्कूलों से भी जो बच्चे आकाश कोचिंग का लाभ ले रहे हैं उनमें प्रत्यक्ष रूप से कोचिंग क्लास का प्रभाव साफ नजर आ रहा है । भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से आईआईटी , एनआईटी. क्वालिफाइड शिक्षकों की टीम के द्वारा विज्ञान, गणित, भौतिक, रसायन, वनस्पति व जन्तु विज्ञान विषयों का प्रतिस्पर्धात्मक शैली से अध्यापन करवाया जा रहा है। जिसका लाभ आने वाले निकट भविष्य में निःसंदेह बच्चों को मिलना सुनिश्चित है। पालक गणों को जहाँ बच्चों को डॉ . इंजीनियर बनाने का सपना लेकर मोटी फीस के साथ घर से दूर कोटा,रायपुर, बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में भेजना पड़ता था,अब वो सारी सुविधा सारंगढ़ शहर में ही उपलब्ध हो चुका है । बच्चे आकाश कोचिंग संस्थान के साथ जुड़कर प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित भी हो रहे हैं ।