
सारंगढ़ । शिवसेना संगठन का विस्तार हुआ, शिवसेना जिलाध्यक्ष को एक और अतिरिक्त पद की जिम्मेदारी सौंपा गया है । शिवसेना जिलाध्यक्ष जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ गगन वैष्णव को शिवसेना जिला इकाई में सक्रिय कार्य , जनहित मुद्दों को उठाने , पुतला दहन, रैली धरना प्रदर्शन में समर्थन तथा संगठन में सक्रिय कार्य करने वाले युवक युवती , महिला – पुरुष को शिवसेना संगठन में जोड़कर संगठन को आगे बढ़ाया, जिला में विस्तार कियें इनके कार्य को देखते हुए प्रदेश प्रमुख , प्रदेश के पदाधिकारी की सहमति से जिला मुंगेली के रेस्ट हाउस में प्रदेश स्तरीय शिवसेना UBT संगठन बैठक में जिला अध्यक्ष गगन वैष्णव को शिव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपा गया । शिव सेना संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिसमें जिला उपाध्यक्ष राजू प्रजापति, सरोज चंद्रा, जिला सचिव- क्रांति दास मानिकपुरी, राजू आदित्य, ब्लॉक अध्यक्ष – शत्रुघ्न केवट, ब्लाक उपाध्यक्ष हेमंत साहू, नगर अध्यक्ष भूखन आदित्य , महिला सेना जिला अध्यक्ष संगीता केवट , संतोषी साहू, सरिता आदित्य ,उर्मिला साहू, गंगा सहित, सुष्मिता चौहान, छोटू आदित्य, रामू ,राजेश वैष्णव ,काशी श्रीवास ,राजू श्रीवास ,अभय वैष्णव ,संतोष वैष्णव, ननकी महाराज, गंगाराम धीवर सहित सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी