BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*रमेश खूंटे ने जिला कांग्रेस कार्यालय हेतु दी 10 डिसमिल जमीन दी*



सारंगढ़ । छग प्रदेश कांग्रेस के दिशा निर्देश,जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन के मार्गदर्शन में नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारी मंडल अध्यक्ष व प्रभारी की नियुक्ति को लेकर बैठक ले रहे हैं । जहां सारंगढ़ ब्लॉक प्रभारी गोल्डी नायक ने सारंगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत पांच मंडल जिनमें केडार, छिंद, गुडेली, मल्दा, सालर अंतर्गत प्रथम मंडल छिंद की आज बैठक ली। कां अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ 22 पोलिंग के कांग्रेसी जोन सेक्टर बूथ कार्यकर्ता शामिल हुए । बैठक चंदाई के यादव भवन में आहुत की गई थी । कांग्रेस नेता और ग्राम चंदाई के सरपंच प्रतिनिधि रमेश खूंटे ने आगंतुक ब्लॉक अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसियों का आत्मीय अभिवादन कियें । बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी गोल्डी नायक ने कहा की प्रकांक और जिला कांग्रेस ने हमें अहम जवाब दारी दी है। अब कांग्रेस संगठन में परिवर्तन का दौर दिख रहा है । संगठन को मजबूती देने के लिए 20 पोलिंग में एक मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति होनी है ।

छिंद मंडल जहां लगभग 22 पोलिंग बूथ हैं उनकी प्रथम बैठक आयोजित है । सभी आपस में 22 पोलिंग से एक – एक नाम चुन 21 सदस्यी कमेटी का गठन करें और यह कमेटी 1 मंडल अध्यक्ष 1 कोषाध्यक्ष, 3 उपाध्यक्ष, 3 सचिव 2 सहसचिव, 1 मीडिया प्रभारी और 7 कार्य कारिणी सदस्य का चुनाव सर्वसम्मिति से करेगी,जिसमें  50% संख्या एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक और महिला वर्ग की होगी। नाम थोपे नहीं जाएंगे और मंडल क्षेत्र में बैठकर पारदर्शिता के साथ कार्यकर्ताओं की सहमति से कमेटी का चुनाव होगा । उसके पश्चात मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष सेक्टर जो पांच पोलिंग में एक सेक्टर होगी। इसका गठन करेंगे। जहां कार्यकर्ताओं ने आप सी समन्वय बनाते हुए पुरुष अध्यक्ष हेतु रमेश खूंटे एवं महिला होने पर श्रीमती कोमल शशी पटेल के नाम पर आम सहमति बनाई और वही सर्वसहमति से पदों में प्रत्येक पोलिंग से कार्यकर्ता को मनोनीत किया गया । जिसकी जानकारी उन्होंने ब्लॉक प्रभारी गोल्डी नायक व ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू को दी।



उक्त बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन की उपस्थित हुई । कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि – यह मेरे लिए गर्व का विषय है की आज मंडल के प्रथम बैठक और नियुक्ति प्रक्रिया में मुझे शामिल होने का अवसर है कार्यकर्ताओं के उत्साह ऊर्जा व उपस्थित साबित करती है कि कांग्रेस संगठन कितनी मजबूत है व सत्ता न होने के बाद हमारे कार्यकर्ताओं में कितनी ऊर्जा है । उक्त अवसर पर सूरज तिवारी, संजय दुबे ने भी संबोधित किया। उक्त अवसर पर घनश्याम मनहर, जिपं  सदस्य विनोद भारद्वाज, राकेश पटेल कोषाध्यक्ष, मितेंद्र यादव, रामनाथ सिदार, तुलाराम साहू, मंच पर आसीन रहे और कार्यकर्ताओं से संवाद किया।कांग्रेस नेता रमेश खूंटे ने कार्यालय हेतु दी 10 डिस मिल जमीन दी दीपक बैज ने  बधाई दिया । उक्त बैठक के दौरान कांग्रेस नेता रमेश खूंटे ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सभी वरिष्ठ जन का आशीर्वाद लिया और 10 डिसमिल निजी जमीन जिला कांग्रेस कार्यालय हेतु प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest