BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*बिलाईगढ़ की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे*



बिलाईगढ़ । मुख्यालय पहुंच मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में गंभीर नजर नही आ रहे है । मुख्यालय पहुंच मार्ग अत्यंत जर्जर व दयनीय स्थिति होने के कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।रास्ते में अनेक जगहों पर बड़े – बड़े गड्ढे पड़ गए हैं जिससे बाइक सवार , स्कूटी सवार रोज गिर कर कहीं न कहीं से चोटिल हो रहे हैं । ऐसा नहीं है कि – जिम्मेदार अधिकारी को इस बात की जानकारी नहीं है बावजूद उनके विगत दो माह से सड़क में इस तरह की स्थिति यहां निर्मित है ।दुम्हनी से बिलाईगढ़ , गोविंद वन ,पवनी मार्ग एवं स्थानीय बिलाईगढ़ की सड़के का बुरा हाल है । जगह-जगह सड़क गड्ढों में तब्दील है , बिलाईगढ़ के बंगलाभाटा,कचहरी चौक पुलिया के पास , सोसायटी के पास,अटल चौक के पास, प्राथ. शाला के पास,हटरी के पास, बस स्टैंड, दशहराचौक पास , आत्मानंद स्कूल पास , गोविंदवन चौक, नर्सरी पास अनेक जगहों में बड़े-बड़े गड्ढे होने कारण लोगों को भारी परेशानिया उठानी पड़ रही है । इस संबंध में नवपदस्थ एस डीओ लोक निर्माण विभाग  डीएल बंजारे से बात करने पर उन्होंने बडे संवेदनहीनता से जवाब देते हुए बताया कि – बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं मैं उसमें कुछ नहीं कर सकता ।जब टेंडर लगेगा तब काम होगा,और काम कब तक होगा यह भी मैं नहीं बता सकता है ।

गौरतलब रहे कि – यहां पूर्व में लोक निर्माण विभाग भटगांव में इसके पहले भी कई अधिकारी रह चुके हैं जिन्होंने समय की नजाकत , सड़क की गंभीर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एडवांस में कार्य कर सड़क के गड्ढों को कई बार मरम्मत किए है , किंतु अभी के  जिम्मेदार अधिकारी का इस तरह से जवाब देना असंवेदन शीलता को दर्शाता है उन्होंने आगे बताया कि – कुछ दिन पूर्व मंत्री जी आए थे तब एक ट्रैक्टर मलबा गिराया गया था । इस संबंध में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता पीएल पैकरा से संपर्क करने पर बताया कि – इसका टेंडर हो चुका है एक – दो दिनों में खुल जाएगा और जल्द से जल्द सड़क बनवाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest