*जिपं अध्यक्ष संजय पांडे ने ओपी चौधरी का किया स्वागत*

सारंगढ़ । जिपं अध्यक्ष और प्रदेशाध्यक्ष जिपं अध्यक्ष संघ के संजय भूषण पांडेय ने छग कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी का भव्य स्वागत दानसरा में अपनी टीम के साथ किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं के मध्य सौहार्द पूर्ण भेंट हुई । ओपी चौधरी ने संजय भूषण पांडेय जी को प्रदेशाध्यक्ष ( जिपं संघ के प्रदेश अध्यक्ष ) बनने की हार्दिक बधाई दी और उनके नेतृत्व में पंचायत अध्यक्ष संघ को नई दिशा देने की शुभकामनाएँ दीं । स्वागत कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की भारी सहभागिता रही । सभी ने पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर दोनों नेताओं का अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने स्वागत रहा । इस मिलन समारोह पर उत्साह का माहौल रहा । सभी ने एक जुटता और संगठन की मजबूती की भावना व्यक्त की । स्वागत समारोह में जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे , भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल , पूर्व जिपं अध्यक्ष अजेश अग्रवाल , सारंगढ़ मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश बानी , पूर्व विधायक शमरेश सिंह , दीपक अग्रवाल , राहुल केशरवानी , नयन बेहार , दीपक साहू , शिवकुमार चौहान , अरविंद हरिप्रिया , मनोज जायसवाल रामकुमार थूरिया, हितेश अज़गले , भरत जाटवर , नीलेश पटेल , विकास थवईत , सोनू छाबड़ा , मीरा जोलहे , सतीश शर्मा , सीता राम साहू , मिलन साहू , शिव निषाद , प्रहलाद गिरी गोस्वामी , रामाधार चौहान , धरम मालाकार , सुशीला साहू समेत अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी ।


