
भटगांव । शाप्रा व पूर्व मा. शाला डोकरीडीह में बाल कैबिनेट का गठन किया गया । प्रधानमंत्री गौरव यादव, उप प्रधानमंत्री देविका यादव, शिक्षा मंत्री यामिनी साहू, हिमांशी यादव, स्वास्थ्य मंत्री संगीता विश्वकर्मा दीपिका यादव, जलमंत्री लोकेश विश्वकर्मा रूपेश मनहर, पुस्तकालय सिमरन, सांस्कृतिक मंत्री जागृति यादव चित्रलेखा खेल मंत्री, वर्षा साहू रक्षा मंत्री, महेश्वर साहू जिज्ञासा यादव, बागवानी कृषिमंत्री चंद्र कुमार संजीत, स्वच्छता मंत्री दृष्टि साहू हरिशंकर साहू, खोया पाया डीकेश योगेंद्र तथा कक्षा प्रतिनिधियों में कक्षा 6 नायक रेखा यादव, कक्षा 7 कक्षा नायक पूजा साहू , कक्षा 8 कक्षा नायक प्रेमानंद विश्वकर्मा को बनाया गया है । इसी तरह प्रा.शाला विभाग में प्रधानमंत्री शारदा साहू, शिक्षा आकांक्षा यादव, स्वास्थ्य पिया लहरें, रक्षा योगेश कुमार, जल आरूही यादव, संस्कृति काजल यादव खेल विक्रम विश्वकर्मा, कृषि मंत्री तिलेश्वर यादव, पुस्तकालय शिभय यादव तथा स्वच्छता रूपेश यादव को बनाया गया है। उक्तशय की जानकारी देते हुएशिक्षक महेत्तर लाल देवांगन ने कहा कि – सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा सभी को अपने पद व प्रतिष्ठा के अनुरूप कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी गई । अवसर पर प्रपा. मिडिल श्रीमती साधमती मिरी, प्रा. प्रपाठक चौथराम कैवार्य शिक्षक कमल देवांगन, महेत्तर देवांगन, कोमल साहू एवं एसएमसी के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।