BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*नपा द्वारा निर्मित 53 दुकानों का आरक्षण पारदर्शिता से संपंन*



सारंगढ़ । संवेदनशील जिला कलेक्टर डॉ संजय कनौजे के द्वारा नपा द्वारा निर्मित 53 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए दुकानों का आरक्षण विधि विधान के तहत कराने के लिए एसडीएम प्रखर चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू , मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे एवं पार्षदों के गठित समिति द्वारा अचल संपत्ति अंतरण नियम 1996 के नियम 8 के अंतर्गत दुकानों के आरक्षण की स्थिति, निर्मित दुकानों की कुल संख्या 53 जिन दुकानों का आरक्षण 18 जुलाई को जपं संभागार में पूरी पारदर्शिता के साथ संपंन हुई । 24796  नपा क्षेत्र की जनसख्या (वर्ष 2011) की स्थिति में रही , नगर में अजजाति की संख्या 2171 अर्थात 9% आरक्षित 5 दुकान जिसमें खेलभाटा परिसर भाग 2 में दुकान क्रमांक 7 , 3 साप्ताहिक बाजार में 11 नं दुकान , बस स्टैंड रायपुर रोड 1 नं दुकान शताब्दी कांपलेक्स प्रथमतल 9 नं की दुकान, अजजा की जनसंख्या 5668 को 23 % आरक्षण शताब्दी कांपलेक्स प्रथम तल में 5, 13 नं दुकान शताब्दी कांपलेक्स प्रथम तल भाग 2 में दुकान नं 5, 12 , 6 , 11, 13 , 4 खेलभाठा परिसर भाग 2 में दुकान नं 11 व 5 साप्ताहिक बाजार दुकान नं 7 व 5 आरक्षित हुए । आरक्षण के लिए चीट निकाल आरक्षण प्रक्रिया पूरा किया गया ।



विदित हो कि – अन्य पिछड़ा वर्ग 15% आरक्षित दुकानों की संख्या 8 जिसमें शताब्दी कांपलेक्स प्रथम तल में 15 , 11 नं. दुकान , शताब्दी कांपलेक्स प्रथम तल भाग 2 में 7 नं , खेलभाठा परिसर के भाग 2 में 6 नं साप्ताहिक बाजार में 6, 9, 8 ,12 नं की दुकान,विधवा 3 % 2 दुकान खेलभाठा परिसर भाग 2 में 12, 8 नं की दुकान, दिव्यांग 2% 1 दुकान शताब्दी कांपलेक्स प्रथम तल भाग 1 में दुकान नंबर 7, भूतपूर्व सैनिक 2% 1 दु. शताब्दी कांपलेक्स प्रथम तल भाग 2 में 8 नंबर की दु, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 2% दुकानों संख्या 1 साप्ताहिक बाजार दु. नं 2 शिक्षित बेरोजगार 5 %  3 दुकान शताब्दी परिसर भाग 2 में 1,2 नं.दुकान खेल भाटा परिसर भाग 1 दुकान नं 9 , महिलाओं के लिए 10% दुकान की संख्या 5 जिसमें शताब्दी कांपलेक्स प्रथम तल में 14, शताब्दी परिसर भाग 2 में 15 नं की दुकान खेलभाटा परिसर भाग 2 में 10 , 4 नं की दुकान , साप्ताहिक बाजार 1 नं की दुकान, तृतीय लिंग 2 %  1 दुकान शताब्दी कंपलेक्स प्रथम तल भाग 2 में 9 नंबर की दुकान वहीं कुल आरक्षित दुकानों की संख्या 39 , अनारक्षित दुकानों की संख्या 14 जिसमें अनारक्षित दुकान शताब्दी कांपलेक्स प्रथम तल में 4, 6, 10, 8, 3, 12 शताब्दी कांपलेक्स प्रथम चल भाग 2 में 14, 3,10 खेल भाटा परिसर भाग 1 में 7 नं की दुकान, साप्ताहिक बाजार 4,10,3 नं की दुकान कुल योग 53 दुकान जिस आर. प्रक्रिया में एसडीएम प्रखर चंद्राकर , डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू , सीएमओ राजेश पांडे, नगर पालिका राजस्व प्रभारी , पार्षद मयूरेश केसरवानी, पार्षद सुनील यादव के साथ ही साथ पार्षद सत्येनद्र बरगाह, पूर्व पार्षद मनोज जायसवाल, भाजपा नेता राजा केशरवानी, पत्रकार ओमकार केसरवानी , महेन्द्र थवाईत के साथ ही साथ अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest