*कागज में बना सीसीरोड, सचिव सरपंच डकार गए राशि*

सारंगढ़ । जपं के ग्रापं हरदी में कागजों में सड़क निर्माण कराये जाने का मामला जब सामने आया है । दरअसल वर्ष 24 – 25 (नवम्बर 24) में ग्रापं हरदी में 15 वें वित्त योजना के तहत सुभाष घर से हिरन घर तक 1 लाख 95 हजार रु. की लागत से सीसी रोड बता राशि का आहरण किया गया । लेकिन 8 माह गुजर जाने के बाद भी इस राशि से अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ ग्रामीणों ने जब इस बात की जानकारी दी, तब पता चला कि – फर्जी बिल लगाकर कागज मेंसीसी रोड निर्माण पूर्ण दिखा कर सरपंच सचिव ने वित्त की राशि आहरण कर लिया।15 वें वित्त योजना ऑफिसियल साइट में भी उक्त सड़क निर्माण का फर्जी बिल लगा कर राशि आहरण किया जाना दर्ज है ।
इस मामले में सचिव का कहना है कि – सड़क निर्माण हुआ है । मै आपको सड़क दिखाऊंगा लेकिन मिडिया की टीम जब ग्रापं हरदी पहुंची तो सुभाष घर से हिरन घर तक वहां सीसी रोड व कार्य के सूचना पटल मौजूद नहीं पाया गया । सचिव के जवाब से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि – सड़क निर्माण में कितना गड़बड़ झाला किया गया है । लोगो का कहना है कि – इस ग्रापं में कोई ध्यान देने वाला नही है, इसलिए सचिव सरपंच की मनमानी हमेशा से चली आ रही है। सरपंच का कहना था कि – सुभाष घर से हिरन घर तक 1 वर्ष के भीतर किसी भी प्रकार के सीसी रोड निर्माण नहीं हुआ हैं ।