*वीर भूमी में रथ यात्रा व डांस प्रतियोगिता संपन्न* युधिष्ठिर नायक

बिलाईगढ़ विधानसभा में वनांचल के नाम से प्रसिद्ध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के हृदय स्थल, वीरभूमि ग्राम सोनाखान में, विगत 5/7/25 को क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी के मुख्य आतिथ्य में भव्य रथ यात्रा व डांस प्रतियोगिता संपन्न हुई, भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा दोपहर को शुरू होकर शाम तक चली, फिर रात्री भोजन उपरांत रंगारंग कार्यक्रम डांस प्रतियोगिता का आयोजन शाहिद वीर नारायण सिंह जी के मंच में प्रारंभ हुआ, जिसका विधिवत शुरुआत विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक एवं ग्राम के वरिष्ठ जन ने ने पूजा अर्चना कर किया

इस रथ यात्रा एवं डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक कविता प्राण लहरे जी के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, राम साय यादव, सूरज साहू, अनिल यादव, इतवारी साहू, लोरीक यादव, मुरलीधर मिश्रा, सालिक राम पटेल, अभिषेक नायक, सुखलाल निषाद, राम साहू, तुषार केवट, गोपी साहू, चंद्रभान साहू, विजेंद्र पालेश्वर, महावीर गोंड, होता राम, रामायण पैकरा, मोहन पैकरा, मोहन दास मानिकपुरी, कैलाश देवदास, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन माता बहन शामिल रहे है