BlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*विधायक जी ने वनांचल में मनाई दीपावाली*
युधिष्ठिर नायक*


सरल, सहज, स्वभाव की धनी, मृदुभाषी, लोकप्रिय, जन नायिका
  बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें जी ने वनांचल सोनाखान क्षेत्र के राजा देवरी में अपने समस्त कार्यकर्ताओं के बीच दीपावली मनाई,

सोनाखान क्षेत्र के हृदय स्थल, राजा देवरी में ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक की अगुवाई में,  विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी ने, समस्त कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात किया, दीपावली की बधाई दी, सबको मिठाई की पैकेट वितरण किया, और सब के साथ दीप उत्सव मना कर, *दीपावली भोज* कार्यक्रम को संपन्न कराई, विधायक जी ने अपने उद्बोधन में समस्त वनांचल कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए उन्हें बधाई दी, और कहा कि आपके प्यार दुलार से ही मैं, आज विधायक बनी हूं, मुझे हमेशा आपकी सहयोग और प्यार दुलार की आवश्यकता पड़ेगी, जहां पर आपको मेरी जरूरत होगी, वहां पर मैं आपके साथ सदैव खड़ी रहूंगी,

उक्त दीपावली मिलन समारोह में युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, गोपलाल पटेल, चंद्रशेखर नायक, डिगेश यादव आदि प्रमुख जनों ने अपने अपने विचार रखकर सबको दीपावली की बधाई दी


     दीपावली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी के साथ, युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, जान मोहम्मद खान, गोप लाल पटेल, धनीराम नाग, लखन बरिहा, चंद्रशेखर नायक, डिगेश यादव, दीपक बंदे, नंदकुमार डडसेना, राम कुमार डड़सेना, टीकम सिंह नायक, गनपत पटेल, देवकुमार साहू, मन्नू पटेल, राम सिंह ठाकुर, टूपेश्वर पटेल, त्रिलोचन पटेल, सालिक राम, प्रकाश, आसिफ खान, जिब्रधन पटेल, हर्षिकेश पटेल, झनक राम, कृष्ण चंद पटेल, बलिराम यादव, हेमलाल पटेल, हेमलाल बरिहा, सैनीलाल, बिजेंद्र पालेश्वर, राम कुमार नायक, चंवर सिंह बरिहा, राजेश सोनी, नरेश कुमार, लाला खान, वीरेंद सेन, गजानंद पटेल, तुलसी राम चौहान, संतोष पटेल, अजय बरीहा, दाऊ लाल धुरु, प्रमोद सिंघानिया, संजय गुप्ता, पुष्पा बंदे, इमाम बि, सायना बेगम, सुनीता, गीता बाई, ममता प्रधान, देव कुमारी, ममता साहू, रजनी, सुनीति, सुरुचि बाई, ठहर मोती, धनमोती आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन माता बहन शामिल रह कर दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने, इस संपूर्ण कार्यकम का संचालन युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान ने की, और आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest