BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*प्रदेश में रक्षाबंधन बना एक नवाचार जिपं अध्यक्ष पांडे द्वारा नई पहल*

*जिपं अध्यक्ष पांडे ने महिला सदस्यों संग हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन*



सारंगढ़। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने एक ऐसी परंपरा की शुरुआत की है जो इन 25 वर्षों में किसी भी जिला पंचायत में संभव नहीं हो हुई । एक ऐसा नवाचार जहां जिपं महिला सदस्य , महिला सभापतियों के द्वारा जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे को राखी पहनाए , मुंह मीठा कराएं । वही इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष संजय पांडे ने महिला सदस्यों के साथ भाई – बहन के इस स्नेहमय पर्व को सादगी, आत्मीयता और हर्षोल्लास के साथ मनाया।

कार्यक्रम के दौरान महिला सदस्यों ने अध्यक्ष संजय पांडे को राखी बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । अध्यक्ष पांडे ने भी सभी महिला सदस्यों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभ कामनाएं देते हुए उपहार स्वरूप साड़ी एवं मिठाइयाँ भेंट कीं साथ ही अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने कहा कि – मैं आज जो भी हूं आप बहनों के आशीर्वाद , स्नेह प्रेम और विश्वास के सहारे इस मुकाम तक पहुंचा हूं । मैं आप सभी से वादा करता हूं कि – आपके हर सुख दुख में मैं हर पल , हर क्षण आपके समक्ष उपस्थित रहूंगा आप का स्नेह , प्यार , आशीर्वाद मुझ पर ऐसे ही ता जिंदगी बनी रहे । जिपं सभापति डॉ. अभिलाषा नायक ने कहां कि – अब तो भाई बहन का रिश्ता बन गया है और यह सिर्फ 5 वर्ष के लिए नहीं अभी तो जिंदगी भर के लिए है और आपको इस रिश्ते को निभाना है ।

अध्यक्ष पांडे ने इस अवसर पर कहा – रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि आपसी विश्वास, स्नेह और सहयोग का प्रतीक है। जिला पंचायत में महिला सदस्यों की भागीदारी और योगदान सराहनीय है। कार्यक्रम में जिपं सदस्य सरिता मुरारी नायक, अभिलाषा नायक, सहोद्रा सिदार, संतोषी अरविंद खटकर, लता लक्ष्मे, भगवती कुंजराम पटेल, शिव कुमारी, साहू , दीवानजी , डॉ जायसवाल, महिला मोर्चा से अनुपमा केशरवानी, शैल श्रीवास, पूर्व जिपं अध्यक्ष अजेश अग्रवाल, दीपक तिवारी, देबू नंदे, अतुल यादव, कैलाश नायक , दीपक अग्रवाल, प्रतीक पटेल , राहुल बानी पत्रकार भरत अग्रवाल, रामकिशोर दुबे, ओम केशरबानी दीपक थवाईत ,गोल्डी नायक, बरेठा जी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस नवाचार को जिपं अध्यक्ष पांडे जी जो जिपं अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं वें  अगर छग प्रदेश में भी इस नवाचार का प्रयोग करतें हैं तो पूरे प्रदेश में एक इतिहास बन जाएगा ।

इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गीत-संगीत और मिठाइयों का आदान-प्रदान भी हुआ। कार्यक्रम ने पंचायत के भीतर सौहार्द, एकजुटता और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। उपस्थित जनों ने जिला पंचायत अध्यक्ष की इस पहल की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest