BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुर

*प्राकृतिक आपदा से 24 मृतकों के परिजनों के लिए कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने किया आर्थिक सहायता स्वीकृत*

*प्राकृतिक आपदा के मृतकों के परिजनों को कलेक्टर ने प्रतीकात्मक चेक भेंट किया*



सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 जुलाई 2025/कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे ने राजस्व आपदा अंतर्गत जिले के निवासियों के प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर उनके परिजनों के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के तहत चार लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मृतक के परिजनों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। यह आर्थिक सहायता परिजन के बैंक खाता में डायरेक्ट भुगतान किया जाएगा। आग में जलने से अंजली खड़िया निवासी ग्राम छिन्दपतेरा तहसील बरमकेला की मृत्यु होने पर पति भोजराम और पुत्री वंदना को संयुक्त रूप से, आकाशीय बिजली गिरने से सेतराम भारद्वाज निवासी ग्राम रेड़ा तहसील सारंगढ़ की मृत्यु होने पर पत्नि संतोषी भारद्वाज, आंधी तूफान में डंगाल गिरने से गणेशराम साहू निवासी ग्राम झुमका तहसील सरसींवा की मृत्यु होने पर पत्नि सहोद्री साहू को चार लाख रूपए का आर्थिक सहायता प्रदान किया गया।
सर्पदंश से मृत्यु पर बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम मलुहा निवासी कांशीराम की पत्नी लछनबाई, सरसींवा तहसील के ग्राम डूरूमगढ़ के धरमदास की पत्नी कचराबाई, सारंगढ़ तहसील के ग्राम रांपागुला के दिलसाय साहू की पत्नि सुशीला, ग्राम छोटे खैरा के निखिल सिदार के पिता श्यामकुमार, ग्राम होलधरपाली के गोवर्धन वैष्णव की पत्नी शीतल वैष्णव, ग्राम खरवानी बड़े की पदमिनी की माता अमृतबाई सारथी, ग्राम खम्हारडीह के संजू उरांव की माता मालती उरांव, बरमकेला तहसील के ग्राम गिण्डोला की तिलोतमा सिदार के पौत्र द्रोणाचार्य, ग्राम कपरतुंगा के फागुलाल की पत्नी नीराबाई एवं पुत्री बासमति, सुधा एवं रायमति को संयुक्त रूप से, ग्राम बेहराबहाल के सुमन्त पटेल के पिता नित्यानंद, ग्राम बड़े नावापारा के रामबाई डनसेना के पति तोषराम को चार लाख रूपए का आर्थिक सहायता प्रदान किया गया।
पानी में डूबने मृत्यु पर सारंगढ़ तहसील के ग्राम खम्हारडीह के लालदास उरांव की पत्नी रत्ना, ग्राम छुहीपाली के राहुल बरेठ के पिता दशरथ, उप तहसील कोसीर के ग्राम तिलाईदादर के जगबन्धु जोल्हे की नानबाई, बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम बिलाईगढ़ की मृतिका सावित्री खुंटे के पति कार्तिकराम एवं मृतक अगासराम की पत्नी श्यामबाई टंडन, ग्राम ठाकुरदिया के छेडूराम के पुत्र हिरालाल, तहसील भटगांव के ग्राम रोहिना के प्रेमलाल साहू की पत्नी पुष्पा, तहसील बरमकेला के ग्राम डोंगरीपाली की बिलाशीन गुरू के पति मुरलीधर गुरू और ग्राम लोधिया की बुधियारिना चैहान के पुत्र रामकुमार चैहान एवं मोहन चैहान को संयुक्त रूप से चार लाख रूपए का आर्थिक सहायता प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest