BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुर

*माता रानी के दरबार में मत्था टेके जिपं अध्यक्ष संजय*



सारंगढ़ । भाजपा नेत्री अनुपमा केसरवानी अपने निवास में गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी का दरबार सजा रखी थी । भक्त अनुपमा ने बताया कि – गुप्त नवरात्रि वह पर्व है जिसमें मां दुर्गा की नवरातो तक गुप्त रूप से साधना की जाती है ।यह पर्व साल में दोबार आता है । गुप्त नवरात्रि एक विशेष और रहस्यमयी पर्व है जो विशेष रूप से तंत्र साधना गुप्त उपासना व आध्यात्मिक शक्ति प्राप्ति के लिए जाना जाता है । यह सामान्य नव रात्रि से अलग होता है और अधिकतर साधक व तांत्रिक इसकी साधना करते हैं । घर में सजे माता रानी के दरबार को देखने के लिए जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे को आमंत्रित की थी । संजय पांडे जी के साथ माता रानी के दरबार में मत्था टेकने के लिए भाजपा नेता भुवन मिश्रा , मनोज मिश्रा , नयन बेहार , दीपक केजरीवाल के साथ ही साथ अन्य भाजपा नेता पहुंचे , जिन्होंने माता रानी का मत्था टेक प्रसाद ग्रहण कियें । संजय पांडे ने बताया कि – यह पर्व आम जन के अपेक्षा तांत्रिकों , साधकों एवं ऋषियों के लिए अधिक महत्व रखता है, गुप्त नवरात्र में 10 महाविद्याओं की उपासना की जाती है ।जिसमें काली, भुवनेश्वरी , तारा , छिन्नमस्ता , भैरवी आदि यह शक्ति प्राप्ति , कष्ट निवारण , शत्रुविनाश एवं मनोकामना पूर्ति के लिए श्रेष्ठ माना जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest