*प्रि. मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का बहुरे का दिन*

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास जो जर्जर हो चुकी है । अविभाजित मप्र शासन के आदेश से सन् 1956 में सारंगढ़ में कृषि महा विद्यालय की स्थापना हुई ।जहां मप्र के विभिन्न जिलों के छात्र-छात्रा इस छात्रावास में रहकर विद्याध्यन किया करते थे । जो वर्षों से उपेक्षित होने के कारण जर्जर होते गई , जिसका सुधि लेने वाला कोई भी ना था । इस जिले ने तीन कलेक्टर देखें , लेकिन इस छात्रावास के पुर्नउद्धार को लेकर किसी कलेक्टर ने पहल नहीं की इस छात्रावास के उद्धारक कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के द्वारा पहले बार पहल किया गया और छात्रावास के सामने लगभग 15 फीट के मैदान को समतल करके चेक टाइल्स लगाने का आदेश ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ को दिये । साथ ही साथ छात्रावास का स्वयं निरीक्षण भीतर का कियें व छात्रावास के जर्जर हालात को सुधारने के लिए कम से कम व्यय में गुणवत्तापूर्ण कार्य कम लागत में संपन्न हो ऐसे एसटिमिट बनाने के लिए कलेक्टर साहब ने आदेशित किये । कलेक्टर डॉ . संजय कन्नौजे जिला के लिए भगीरथ प्रयास कर रहे हैं और जिला में विकास की गंगा बहाने के लिए कलेक्टर साहब के साथ जिला उप निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू भी साथ थे ।

