BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*विधायक कविता ने गुरु के चरणों में की नमन* *युधिष्ठिर नायक*


    बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें जी ने वनांचल क्षेत्र के दर्जनों जयंती कार्यक्रम में पहुंचकर, परम पूज्य बाबा घासीदास के चरणों में माता टेका और क्षेत्र की संपूर्ण विकास एवं आमजन के सुख शांति के लिए, गुरु बाबा जी से आशीर्वाद ली, सर्व प्रथम बार नवापारा क्षेत्र के सैहाभाटा में समस्त कार्यकर्ताओं के बीच गुरु के चरणों में नमन किया साथ ही साथ रात में गुरु के जनम स्थान गिरौदपुरी पहुंचकर हजारों की भीड़ में माथा टेका और आशीर्वाद लिया,
        इस संपूर्ण कार्यकम में विधायक जी के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, जान मोहम्मद खान, पुरुषोत्तम प्रधान, अमर ध्वज यादव, संजीव ठाकुर, संपत ठाकुर, धरम रात्रे, भीखम ठाकुर, करण ध्रुव, अश्वनी केवट, हेमलाल पटेल, मुरलीधर मिश्रा सुखलाल निषाद, धनी राम नाग, रामकुमार नायक, गजेंद्र पटेल, नोबल डहरिया, जवाहर पटेल, रामकुमार मिरि, विजय शास्त्री, कौशलेस मिरि, पंच राम बारीहा, मिथलेश लहरे, हसवंत जागडे़ आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन माता बहन शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest