BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सारंगढ़ हेलीपेड में हुआ आत्मीय स्वागत



सारंगढ़ ।  में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, तकनीक़ी शिक्षा एवं कौशल विकास तथा अजा विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और राजस्व तथा जिले के मंत्री टंकराम वर्मा काआगमन हुआ, जहां सारंगढ़ जिले के रामनामी समाज के अध्यक्ष कौशल रामनामी, समारुराम रामनामी, सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आन्जनेय वार्ष्णेय, जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, अरुण यादव, सदस्य संतोषी अरविन्द खटकर, शिवकुमारी साहू , पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा, केरा बाई मनहर , ज्योति पटेल, सुभाष जालान, जय प्रकाश वानी, अमित तिवारी, निखिल केशरवानी, देव प्रसाद कहार, जितेन्द्र गुप्ता, महेंद्र अग्रवाल,
टीकाराम पटेल , कामदा जोल्हे, जगन्नाथ केशरवानी, अजेश अग्रवाल, मनोज जायसवाल विलास सारथी, देवकुमारी लहरे, हरिनाथ खूंटे, समीर ठाकुर,भरत जाटवर , श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर, शिवकुमारी चौहान , बरत राम साहू सहित बड़ी संख्या में आए सत्ता धारी दल के पदाधिकारियों ने गुलदस्ता देकर आत्मीय स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest