*कांग्रेसियों के पहल से रोड मरम्मद शुरू* युधिष्ठिर नायक

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने बताया कि विगत दिवस 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार के कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन करने को लेकर 8 बिंदु पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सीईओ, एसडीओ, रेंजर, जे ई, एसडीओपी, आदि तमाम अधिकारियों के साथ बैठक हुआ हुआ, जिसका असर कुछ विभाग पर हुआ है, जिसमे PWD विभाग ने अपना काम शुरू कर दिया है, क्षेत्र वासियों ने काम शुरू कराने के लिए कांग्रेसियों को धन्यवाद दी है, किंतु वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी घोर लापरवाही बरत रहे हैं, जिसका असर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दिखेगा, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहीं चाहते कि मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम निर्विघ्न मय से सफल हो, तब तो गहरी निद्रा में सोए हैं,
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने बताया कि, आज कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई है जिसमें गजेंद्र पटेल मंडल अध्यक्ष गिरौदपुरी, तुलेश्वर वर्मा मंडल अध्यक्ष गिधौरी, इतवारी साहू मंडल अध्यक्ष सोनाखान, चंद्रशेखर नायक मंडल अध्यक्ष थरगांव, रवि बंजारे मंडल अध्यक्ष टुंडरा, गोपलाल पटेल, हेमलाल पटेल, मुरलीधर मिश्रा, सुखलाल निषाद, जान मोहम्मद खान, नंद कुमार पटेल, संतोष पटेल, कृष्णचंद पटेल, सुखचंद साहू, आसिफ खान, योमुद्दीन खान, जवाहर पटेल, अमीरदास मानिकपुरी, राम कुमार नायक, धनी राम नाग, गौतम, ईश्वर, विश्वनाथ, खेमराज, जगमोहन, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन के साथ पत्रकार बंधु शैलेन्द्र देवांगन एवं उनके तमाम साथी गण शामिल होकर बैठक को सफल बनाए


