BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

1 लाख लेकर 15 लाख नकली नोट देनें के नाम पर ठगी



सारंगढ़ । पिलाराम यादव और रवि जाटवर ने खेमराज को अपनी बातों में फंसाकर भरोसा दिलाया कि – वे कई जगह ऐसे नोट दे चुके हैं। उनकी बातों में आकर खेमराज 26 नवंबर 2023 को पवनी मोड़ पहुंचा । आरोपियों ने पहले खेमराज से सोनिया बंजारे नामक व्यक्ति के खाते में 10 हजार रुपए भेजने को कहा, जिसे उसने ट्रांसफर कर दिया। राशि का स्क्रीनशॉट भेजने के बाद, उसी दिन लगभग शाम 4 बजे रवि जाटवर, राहुल जाटवर और उनके साथी पिताम्बर पंकज ने पवनी मोड़ आकर खेमराज से शेष 90 हजार रुपए नकद ले लिए। उन्होंने खेमराज को अगले दिन, 27 नवंबर 2023 को टुण्डरी बेरियर के पास नकली नोट पहुंचाने का वादा किया। निर्धारित तिथि पर, 27 नवंबर को खेमराज अपने साथी के साथ सुबह 10 बजे टुण्डरी बेरियर पहुंचा। रवि जाटवर ने उसे इंतजार करवाया , टालमटोल करता रहा, यह कहते हुए कि उसके आदमी राहुल और पिताम्बर पहुंच रहे हैं। बाद में रवि जाटवर ने अपना मोबा. बंद कर दिया । ठगी का एहसास होने पर खेमराज ने पिलाराम को फोन कर अपने पैसे वापस मांगे। इस पर पिलाराम ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा, जहां शिकायत करनी है कर दे, मैं किसी के बाप से नहीं डरता, तुझे जान से मार देंगे। प्रार्थी की शिकायत पर एफआई आर दर्ज की गई। इस मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपियों पीलाराम यादव, राहुल जाटवर और पीतांबर पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी रवि जाटवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest