BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

अशोका पब्लिक स्कूल में आनन्द मेला संपन्न



सारंगढ़ । अशोका पब्लिक स्कूल में आनन्द मेला, साइंस एक्सिबिशन का आयोजन सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के अतिथि नंदकिशोर अग्रवाल, महेंद्र केजरीवाल मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई साथ ही आरवी एंड ग्रुप ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया । नंदकिशोर अग्रवाल, महेंद्र केजरीवाल, राजेश अग्रवाल, संजय भूषण पांडे,  पुरुषोत्तम अग्रवाल समस्त सम्माननीय अतिथियों के द्वारा कूपन काउंटर का रीबन काटते हुए आनंद मेला का शुभारंभ किया। साथ ही श्री शांति सेवा समिति की ओर से नंदकिशोर अग्रवाल एवं महेन्द्र केजरीवाल के द्वारा वाटर कूलर , सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा अपने सुपुत्र के स्मृति में एक वाटर कूलर विद्यालय को भेंट स्वरूप प्रदान की गई है । उसका भी रीबन काटकर शुभारंभ किये ।

साइंस एक्सिबिशन में बच्चों ने सुंदर मॉडल से अपने स्टॉल को सजाया । वहीं आर्ट्स एंड क्रॉफ्ट स्टॉल में भी बच्चों ने सुंदर – सुंदर क्रॉफ्ट सजाया था। भेल, गुपचुप , मंचूरियन, चाट , चाउमीन, बड़ा, समोसा, कोल्डड्रिंक, बटाटा वड़ा, कप केक, इडली, पापड़ी चाट, पॉप कॉर्न, मेगी, बर्गर, खस्ता पापड़ी,आइस क्रीम, मॉकटेल एवं स्पोर्ट्स स्टॉल से आज पूरा मैदान सजा हुआ था । पूरे कार्यक्रम में भूत बंगला आकर्षण का केन्द्र बना रहा । कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्राचार्य जे. मिश्रा के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित कियें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest