BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा सद्भावना दौड़

इस दौर को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी होगी – पांडे



सारंगढ़ । जिला प्रशासन की ओर से हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया था ।कार्यक्रम को हरी झंडी कलेक्ट्रेट परिसर पर कलेक्टर डॉ. संजय कनौजे एवं जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ का श्रीगणेश करवाया गया । इस सद्भावना दौड़ में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे , एसडीएम अनिकेत साहू , पुलिस कप्तान आंजनेय वैष्णव, जिपं सीईओ इंद्रजीत बर्मन , खाद्य अधिकारी जीके कुर्रे , कृषि अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव , पुलिस मुख्यालय अविनाश मिश्रा , एसडीओपी स्नेहिल साहू , डॉ .सिदार , टीआई हक , जिला शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया , पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर , भरत अग्रवाल , राम किशोर दुबे , महेन्द्र अग्रवाल, मनोज जायसवाल, जय केशरबानी के साथ ही साथ अन्य विभाग प्रमुख और विभिन्न विघालय के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। सद्भावना दौड़ का शुभारंभ कलेक्टर परिसर से शुरू हुआ जो खेलभांठा मैदान में जाकर इतिश्री हुआ ।



पुलिस कप्तान आंजनेय वैष्णव ने कहा कि – स्वतंत्रता दिवस त्याग और बलिदान का पर्व है । जो हमें यह सिखाता है कि – जब राष्ट्र की बात हो तो व्यक्तिगत हित पीछे रह जाते हैं । यह केवल झंडा फहराने का दिन नहीं बल्कि उन वीरों को नमन करने का अवसर हैं  जिनके त्याग और बलिदान के फल स्वरुप आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं । यह पर्व हमें प्रेरित करता है कि – हम देश हित को सर्वोपरि रखें । ईमानदारी से काम करना , भ्रष्टाचार से लड़ना और समाज में भाईचारा बनाए रखना ही आज के दौर में बलिदान का अर्थ है । जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने कहा कि – सद्भावना दौड़ और दौर जैसे- विद्यालय में हम एक दूसरे से आगे निकलने के लिए दौड़ते हैं ।इस दौर को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी होगी ।क्योंकि – वह एक दौर था जिस दौर में स्वतंत्रता की राह में चलने वाले स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों ने अपना सुख , सुविधा , परिवार और यहां तक की जीवन तक का त्याग किया । जीवन के इस दौड़ में हमें हर किसी से आगे रहना है तब ही हमारी जीवन की सार्थकता होगी ।



संवेदनशील जिलाधीश डॉ . संजय कन्नौजे ने कहा कि – 1 अगस्त से 15 अगस्त तक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आदेश पर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा लहराया जा रहा है,सद्भावना रैली हर घर तिरंगा एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें देशभक्ति एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश छिपा हुआ है , जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को बढ़ावा देना । हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना ।समाज में आपकी भाईचारा और देशप्रेम की भावना जगाना । इस कार्यक्रम में एक छात्र के द्वारा देशभक्ति पर गीत , वही अशोका पब्लिक स्कूल की छात्रा के द्वारा अंग्रेजी में भाषण दिया गया । कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एसडीएम अनिकेत साहू के द्वारा किया गया । मंच का संचालन डॉ. तिवारी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest