BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा की निकली रैली*

*भारतीयों का आन, बान  शान है तिरंगा – संजय*



सारंगढ़ । शासन के निर्देश पर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा हर घर तिरंगा को लेकर जन मन में तिरंगा के प्रति जागरूकता फैलाने जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के आदेश पर मंडी परिसर से रैली निकाली गई । रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए भारत माता चौक , आजाद चौक , जय स्तंभ चौक , अग्रसेन चौक, होटल श्रीओम , बस स्टैंड होते हुए मंडी परिसर वापस पहुंची ।इस दौरान रैली में जिला के सभी विभाग प्रमुख की उपस्थिति रही । भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल,  जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे , वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ केसरवानी, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, टीकाराम पटेल,भुवन मिश्रा , शर्मा जी , बरत राम साहू के साथ ही साथ अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे । रैली में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे , जिपं सीईओ इंद्रजीत बर्मन, जिला स्वा. अधिकारी डॉ एफ आर निराला, समाज कल्याण विभाग अधिकारी विनय तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया , जिला कृषि अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, बीईओ नरेश चौहान , ग्रायां एसडी ओ लोनिवि. ई पीएल पैंकरा  डीएफओ , खाद्य अधिकारी के साथ ही साथ अन्य जिलास्तरीय अधिकारी  रैली में उपस्थित रहे ।



मंच को संबोधित करते हुए जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने कहा कि – तिरंगा भारतीयों का आन, बान और शान है । भारतीय तिरंगे के बारे में जानकारी देते हुए पांडे जी ने कहा कि- तीन रंग केसरिया बलिदान का प्रतीक है , सफेद सत्य व शांति का प्रतीक है, हरा समृद्धि का प्रतीक है । तिरंगा के मध्य में बने चक्र पर 24 आरे वाला अशोक चक्र ( धर्म चक्र ) का प्रतीक माना जाता है , जो महान शासक अशोक के अहिंसा परमो धर्म को उद्घत करता है । मंच को संबोधित करते हुए विधिवेत्ता भाजपा नेता भुवन मिश्रा ने कहा कि – हर घर तिरंगा घर – घर तिरंगा का उद्देश्य देशभक्ति की भावना बढ़ाना। राष्ट्रीय ध्वज का गौरव बढ़ाना । हर नागरिक को राष्ट्र के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ना, स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि देना । भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष ज्योति पटेल ने कहा कि – हर घर तिरंगा एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसे भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुरू किया था । इसका उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना , नागरिकों को तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए प्रेरित करना है।



जिपं सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने कहा कि – 7 अगस्त1941 नोबेल पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध भारतीय भौतिक विज्ञानी सी. वी. रमन को रॉयल सोसाइटी ऑफ लंदन की फैलोशिप से सम्मानित किया गया । हाथ करघा उघोग 7 अगस्त 2015 में भारत सरकार ने शुरू किया था । भारत की पारंपरिक हाथ करघा और बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिए । भाजपा नेता ने कहा कि – इसी दिन 1905 में स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत हुई थी, जिसमें भारतीयों से विदेशी वस्त्रों का बहिष्कार करने और स्वदेशी वस्त्र अपनाने का आग्रह किया गया। स्वदेशी आंदोलन की आरंभ 7 अगस्त 1905 को बिपिनचंद्र पाल, बाल गंगा धर तिलक, लाला लाजपत राय, अरविंद घोष आदि ने विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार और भारतीय वस्तुओं को अपनाने का शुभारंभ किये थे । नशा मुक्ति का शपथ मंच संचालक श्रीमती तोषी गुप्ता के द्वारा करवाया गया अंत में राष्ट्रगीत का गायन स्काउट छात्राओं के द्वारा की गई ।आभार प्रदर्शन समाज कल्याण विभाग प्रमुख विनय तिवारी के द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest