BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*शाप्रा.शाला दहिदा में पालक शिक्षक बैठक संपंन*



सारंगढ़ । कलेक्टर के निर्देश में , डीईओ डहरिया के नेतृत्व व बीईओ के मार्गदर्शन में  शाप्रा शाला दहिदा में पदस्थ प्रपाठक प्रियंका गोस्वामी के द्वारा पालक शिक्षक बैठक आहूत हुई कार्यक्रम में पालकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया , बच्चों के  सर्वांगीण विकास , शिक्षक व पालक के मध्य बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए,बच्चे की प्रगति से अवगत कराने और बच्चों में भविष्य की संभावनाओं का आकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते हुए पालक – शिक्षक बैठक की गई ।‌ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मंशानुरूप ड्राप आउट को रोकने के लिए पालकों की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय स्तर पर प्रथम पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया । संस्था प्रमुख प्रियंका गोस्वामी द्वारा पालकों को सम्बोधित करके बच्चों की शैक्षणिक प्रगति , दैनिक गतिविधियों से अवगत कराया । निरीक्षक आवेश गोयल स. प्राध्यापक सारंगढ़ द्वारा सूक्ष्मतापूर्वक सभी बिंदुओं का अवलोकन व निरीक्षण किया गया ।

इस बैठक में विभिन्न मुद्दों को ले कर चर्चा हुई साथ ही  डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म दीक्षा एप्प, ई जादुई पिटारा, डिजिटल लाइब्रेरी पर  विस्तार से चर्चा हुई निरीक्षक गोयल द्वारा आयोजन हेतु शालेय परिवार को बधाई दी गई। इस अवसर पर  प्रियंका  गोस्वामी प्रपाठक, निरीक्षक आवेश गोयल सप्रा सारंगढ़  असरिता टोप्पो स. शिक्षक एल.बी.,संजय कुमार मिश्रा, खेमराज पटेल,गुहाराम भारद्वाज,प्रियंका भारद्वाज सामुदायिक स्वा. अधिकारी, संकुल समन्वयक अशोक कुमार खरे,कमल भारद्वाज, मंगल सिंह सिदार समेत  बड़ी संख्या में पालक गण,एवम स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे । संकुल प्राचार्य बीरेन्द अनंत इस आयोजन हेतु शालेय परिवार को बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest