BILASPURBlogCHHATTISGARHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhraipurRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़छत्तीसगढ़जगदलपुरतिल्दा नेवरादुर्गपिथौराबलौदाबाजारबस्तरबीजापुरमहासमुंदसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमासोनाखान

*वनांचल क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए प्राण,,, युधिष्ठिर नायक*


   बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक, श्रीमती कविता प्राण लहरे जी के पति, विधायक प्रतिनिधि श्री प्राण लहरे जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के, वनांचल बार नवापारा क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में  10/01/26 को शामिल हुए,
        सर्व प्रथम बार नवापारा में कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात कर, मोहदा पहुंचे, वहां दशगात्र व शोक सभा में शामिल होकर परिवार जन के साथ मुलाकात की, कई सरपंच साथियों से पंचायत विकास के संबंध में चर्चा की, उनकी समस्या सुनी और अंतिम में रवान पंचायत के दूरस्थ ग्राम छताल डबरा पहुंचकर चौपाल लगाई, उनके दुख दर्द में शरीक हुए और उनकी समस्या का सड़क से सदन तक लड़ने की बात कही
      इस संपूर्ण कार्यकम में विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरे जी के साथ, युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, बार कांग्रेस मंडल कमेटी अध्यक्ष धरम सिंह रात्रे, पूर्व सरपंच संपत ठाकुर, पूर्व सरपंच अमरध्वज यादव, सरपंच उमाशंकर बरिहा, सरपंच प्रवीण प्रधान, पूर्व जनपद सदस्य दिनेश ठाकुर, अर्जुन सिंह, गया राम पटेल, जलधर भोई, मनीराम, महेंद्र कुमार, अश्वनी केवट, परदेसी दीवान, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता, आमजन, जन प्रतिनिधि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest