BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुर

*आपातकाल सेमिनार भेड़वन पहुंचे – निखिल बानी*                     

                                               

सारंगढ़ । भाजपा द्वारा चलाये जाए रहे आपातकाल सेमिनार में भेडवन मंडल में प्रभारी के रूप में निखिल बानी को भेजा गया। भेडवन मंडल के महामंत्री द्वारा प्रभारी के रूप में पहुंचे निखिल बानी अन्य वरिष्ठ नेता लोगो से पूजा अर्चना कराकर सेमिनार को आगे बढ़ायें जिसमें भेडवन मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गिरी गोस्वामी ने प्रस्तावना रख प्रभारी व सभी अतिथि का स्वागत किया व आपातकाल के बारे में बतायें । पश्चात पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रात्रे ने कहा कि – आपातकाल इंदिरा गांधी ने क्यों लगायें बतलायें । आपात काल के सहसंयोजक हरि नाथ खूंटे ने कहा कि – बाबा साहेब के संविधान का उल्लंघन कर , अपने परिवार वाद विचार धारा के तहत आपात काल लगाया पूरे विस्तार से कार्यकर्ताओ को बतायें ।

विदित हो कि प्रभारी निखिल बानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि – आज के दिन को काला दिवस के रूप से भाजपा द्वारा मनाया जाता है । आपात काल के समय सभी विपक्षी नेता को जेल में डाल दिया गया । नसबंदी के लिए लोगो को मजबूर किया गया जिससे की लोगो की जान चली गई बहुत सारे सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से बर्ख़ास्त कर दिया गया। आगे निखिल ने आपातकाल की भयावह स्थिती से कार्यकता को अवगत कराया व सभी कार्यकर्ताओं को आपात काल की बातो को जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया । जिससे आपात काल के समय की स्थिति का आम जनता को पता चले कि – अपनी कुर्सी बचाने के लिए इंदिरा गांधी द्वारा आपात काल लगाया गया था, बैठक में निखिल बानी प्रभारी , हरिनाथ खूंटे, देवेंद्र रात्रे, मीराधर्म जोल्हे, रामेश्वर पूरी, लखन वर्मा, भारतपटेल बृहस्पति यादव, छबिलाल निषाद, कुमार टंडन, घनश्याम साहू , विजय पटेल, गुलाब पटेल, हितेश अजगल्ले, प्रतीकरात्रे, प्रीतम बरेठ, खेमराज मिरी समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में आपातकाल सेमिनार सम्पन्न हुआ। बैठक का आभार बृहपति यादव द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest