*अपेक्स बैंक का युकां ने किसान हित में किया घेराव*

सारंगढ़ । युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष राजेंद्र वारे एवं किसान कांग्रेस शहर अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मेहरा के नेतृत्व में अपेक्स बैंक का शांतिपूर्ण ढंग से घेराव किया गया। इस प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुए बैंक मैनेजर को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल निराकरण की मांग किए । किसानों को केसीसी प्रदान करने डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में देने की मांग को लेकर आंदोलन का शंखनाद कियें । विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र बारे में स्पष्ट शब्दों में बैंक प्रबंधन को कहा कि यह समय किसानों के खेतों में काम करने का है और वह बैंक का चक्कर लगा रहे हैं मेरा खुद का घर कोतरी समिति के बगल में जुड़ा हुआ है किसान प्रशासन को अवगत करा तो रहे हैं मगर कार्य वहीं रुका हुआ है । गोल्डी नायक ने बताया कि प्रशासन के द्वारा चार लोगों का तबादला कर दिया गया छग की सबसे बड़ी अपेक्स बैंक की शाखा है और यहां स्टाफ की कमी है जिससे लेटलतीफी हो रही है और सारंगढ़ अंचल के किसान दुख पा रहे हैं कृषक नेता राकेश पटेल ने कहा कि – इसके पूर्व भी कई बार प्रबंधन को बोला गया आज युवा साथियों की पहल से किसानों का भला हो पाएगा या हमारा अधिकार है हम किन परिस्थितियों में कृषि कार्य कर रहे है यह हम ही जानते हैं । योजनाओं की जानकारी देना तो दूर एक सप्ताह भर भी आप प्रयास करें तो एनसीएल की कार्य और कागजात संबंधित सोसाइटियों तक नहीं पहुंच पाएंगे स्टाफ की कमी जरूर है लेकिन इच्छा शक्ति की भी कमी नजर आ रही है।


