BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुर

*योगाचार्य की उपस्थिति में ओजस टीम ने की योग*



सारंगढ़ । योगाचार्य सुभाष पटेल एवं योगाचार्य राजू यादव एवं अन्य योगाचार्य द्वारा ओजस केजरीवाल  को योग दिवस पर विभिन्न प्रकार के योग और आसन अपनी उपस्थिति में करवाएं जिसमें कटीचालान , ताड़ासन, ध्यान श्र्वसन , चक्रासन , अर्ध चक्रासन , कपालभाति , अनुलोम विलोम, प्राणायाम जैसे विभिन्न आसन के माध्यम से योगाभ्यास करवायें । योगाचार्य सुभाष पटेल व राजू यादव ने बताया कि – सबसे कठिन प्राणायाम ओजस केजरीवाल ने बकासन किया जो लाजवाब है । प्रति दिवस योग करने वाले अशोक ( भाया ) केजरीवाल ने बताया कि – आज पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है , इससे बड़े गर्व का विषय हम भारतीयों के लिए कुछ नहीं हो सकता ।हजारों वर्ष पुरानी हमारे योग की परंपरा रही है , जिसकी परिकल्पना हमारे मनीषियों ने हजारों साल पहले की थी । आदि योगी के रूप में सबसे पहले योगी भगवान शिव को माना गया है । बाद में हमारी परंपरा में महर्षि पतंजलि ने योग को एक वैज्ञानिक आकार दिया और उसे एक व्यवस्थित तरीके से पूरे समाज में , देश में, दुनिया में प्रसारित करने का रास्ता प्रशस्त किया । इस तरह से हमारी पुरानी परंपरा योग की रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest