*पीसीसी चीफ दीपक के काफिले में पेट्रोलिंग गाड़ी के गलती से हादसा*

सारंगढ़ । सारंगढ़ से रायगढ़ दौरा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज के काफिले में लगाई गईं पेट्रोलिंग वाहन की गलती से अचानक ब्रेक मारने से बड़ा हादसा होते बच गया । इत्तेफ़ाक से पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ उन्हीं की गाड़ी में बैठे थे नहीं तो बड़ा हादसा हो गया होता वही पूर्व विधायक पदमा मनहर, जिपं सदस्य विनोद भारद्वाज साथ आधा दर्जन से अधिक गाड़ी में ठोकर लगने से पूरी तरह गाड़ी डेमेज हो गई । कई गाड़ियों को वही छोड़ना पड़ा, टोचन से ही शोरूम तक वाहनों को ले जाना पड़ा वही दौरा आगे होने के वजह से कांग्रेस नेता गण अपनी गाड़ीयो को वही रास्ते पर ही छोड़कर निकल गये । पूर्व संसदीय सचिव ने सारंगढ़ एसपी आंजनेय वार्ष्णेय से उक्त हादसा की एवं पेट्रोलिंग गाड़ी वाले की गलती सम्यक जानकारी दी । देखना होगा कि – विभाग उनके खिलाफ क्या कार्यवाही करती है ? उनके द्वारा हुई लापरवाही से कितनों की जान चली गई होती , मायने यह नहीं रखता कि – उनके खिलाफ कार्य वाही क्या होगी मायने यह रखता है कि – उनके लापर वाही के चलते कितने नेताओं की जान जाती। जान – माल, वीआईपी सुरक्षा की परवाह ना करते हुए लाखों का नुकसान हुआ है आखिर इन सबका भरपाई कौन करेगा।


