*धूंधूं कर जला ईडी का पुतला कांग्रेसी उतरे सड़क पर*

सारंगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश बाद सारंगढ़ जिकां अध्यक्ष ताराचंद देवांगन के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय के भारत माता चौक में ईडी काकांग्रेस ने पुतला दहन किया,जमकर नारेबाजी की। भारत माता चौक में सूरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि ने कहा कि – सुकमा में ईडी के द्वारा कांग्रेस भवन को सील करना कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाना है यह भवन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पैसों का है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने कहा ईडी , सीबीआई का उपयोग कर भाजपा ओछी मांनसिकता को बयां कर रही है। गोल्डी नायक ने बताया कि ईडी की कार्यवाही तानाशाही हिटलर शाही रवैय्ये की याद दिलाती है । कितना भी दबाव बना ले कांग्रेस का कार्यकर्ता व नेता डरने वाले नहीं। जिपं सदस्य बिनोद भारद्वाज ने कहा कि – सुकमा की घटना भाजपा सरकार के डर को बयां कर रही है । सुकमा में कांग्रेस कार्यालय को सील करने के विरोध में नगर के भारतमाता चौक में ईडी का पुतला दहन किया गया ।
विदित हो कि – कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की तानाशाही और ईडी की मनमानी को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन के बीच पुलिस प्रशासन आग बुझाने में सफल रही जिसका युवा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया । उक्त अवसर पर पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक अध्यक्ष, पवन अग्रवाल शहर अध्यक्ष, सूरज तिवारी प्रदेश कां. प्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेसी संजय दुबे, गोल्डी नायक, विष्णु चंद्रा, राधे जायसवाल विनोद भारद्वाज जिपं सदस्य, राकेश पटेल, शंकर चौहान, लाल बहादुर चंद्र, शाहजहां खान, अश्विनी चंद्र, विजेंद्र गुड्डू यादव, शंकर चंद्रा, विजेंद्र पटनायक, राजू यादव, सतीश श्रीवास, दुर्गेश स्वर्णकार, जितेंद्र पुराइन, मो वसीम, दुर्गेश पटेल, धनेश भारद्वाज, हेमंत चंद्रा, राजेंद्र वारे, शाहजहां बेग, मयंक पटेल, हारून खान, अंकित पटेल, सागर दीवान, भुवनेश्वर भारद्वाज, जितेंद्र भारद्वाज, दीपक साहू, संजय पटेल, खिरोद साहू आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।


