BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुर

विश्व रक्त दाता दिवस: सारंगढ़ में 151 प्वाइंट रक्त संग्रहण के साथ रक्तदान महादान की अलख जगाई

सारंगढ़ । रेडक्रॉस सोसाइटी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अध्यक्ष व कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार रेड क्रॉस सोसाइटी जिला के सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफआर निराला मार्गदर्शन में विश्व रक्त दाता दिवस पर  विकासखंड बिलाईगढ़ में 12 , सारंगढ़ में 19 और बरमकेला में 120 प्वाइंट रक्त संगृहीत की गई है। कुल मिलाकर जिले में 151 प्वाइंट रक्त संगृहीत की गई है । यें रक्त जरूरत मंद मरीज को प्रदाय की जाती है रक्त दान जीवन दान होती है । रक्त दान को 15 से 65 के व्यक्ति कर सकता है बशर्ते कि उनका हीमोग्लोबिन 12 ग्राम प्रतिशत से ऊपर हो । चैंबर ऑफ कॉमर्स बरमकेला   अग्रवाल महिलामंच सारंगढ़  बिलाईगढ़ के विधायक कविता प्राण लहरें , जिपं सदस्य  , जिपं सदस्य लता लक्ष्मे , प्रणय वारे स्थानीय सरपंच, बरमकेला से चैंबर के पदाधिकारी , टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मारवाड़ी युवा मंच ,रेडक्रॉस सोसाइटी  प्रबंध समिति के सदस्य रतन  शर्मा एवं उनके साथियों का भरपूर सहयोग मिला ।  बरमकेला हमेशा से ही रक्तदान करने में अग्रणी रहा है । बरमकेला में अभी तक 120 लोगों के द्वारा रक्त दान किया जा चुका है ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest