BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुर

प्राथ. स्वा. केन्द्र सरसींवा का कलेक्टर कन्नौजे ने किया निरीक्षण*



सारंगढ़ । कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे द्वारा प्राथ. स्वास्थ्य केंद्र सरसींवा का आकस्मिक निरिक्षण किया गया । वहां आईपीडी में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवा सुविधा के बारे में जानकारी लियें व मरीजों को अच्छे स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने , मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार करने, अस्पताल समय में सभी उपस्थित होने अस्पताल की साफ – सफाई बायो मेडिकल वेस्ट मनेजमेंट का पालन करने के निर्देश दिये । इस दौरान कलेक्टर द्वारा लेबर रूम , ड्रेसिंग कक्ष , आईपी डी , ओपीडी , फार्मेसी कक्ष को भी देखा गया गया जहां आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये ।

विदित हो कि – इसके बाद कलेक्टर द्वारा सेक्टर बैठक लिया गया । जिसमें सभी RHO , CHO को आयुष्मान कार्ड सभी पात्र व्यक्तियों का शत प्रतिशत कार्ड बनाने  के लिए कहें , सभी कर्मचारियों ने बहुत ही कम संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बचा है की जानकारी दी सभी कर्मचारियों ने 7 दिवस के भीतर शत प्रतिशत बना देने का आश्वासन दिए है ।आयुष्मान कार्ड बननेके बाद बीमार पड़ने पर चिन्हांकित प्राइवेट अस्पताल या सभी शास. अस्पताल में उपयोग करने के लिए जनता को जागरूक करने का निर्देश भी दिए । 0 से 40 वर्ष के सभी का सिकलीन की जांच करने तथा मातृत्व कार्यक्रम  में कम प्रगति वाले सभी इंडिकेटर्स पर विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित कियें, साथ ही साथ शत प्रतिशत गर्भवती पंजीयन, 4 व 4 से अधिक जाँच, संस्थागत प्रसव, फुल्लिय इम्युनिजेशन 100 % करने हेतु कार्ययोजना के साथ करने एवं PMSMA हर माह के 9 और 24  को प्राथमिकता से हाई रिस्क गर्भवती महिला की संपूर्ण जाँच और स्वास्थ्य केंद्र से मैपिंग कर सभी उपस्वास्थ्य केन्द्रो में प्रतिमाह तीन गुणवता पूर्वक डिलीवरी सुनिश्चित करने सेक्टर इंचार्ज ,सेक्टर सुपरवाइजर , CHO ,RHO को निर्देशित किया गया

ज्ञातव्य है कि – वर्तमान में मौसमी बिमारियों स्टॉप डायरिया कैंपेन की पखवाड़ा एवं आपदा प्रबंधन से निपटने हेतु पूर्व तैयारी करने मितानिनों को पर्याप्त दवाई प्रदान करने ,मलेरिया डेंगू की रोकथाम हेतु जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करने समस्त पोर्टल की रियल डाटा एंट्री करने तथा NCD प्रोग्राम अंतर्गत सभी 12 पैकेज ऑफ़ सर्विस आम संस्थाओ में सुनिश्चित करे व  cho के द्वारा मॉनिटरिंग एवं डाटा एंट्री सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये । कार्य में कम प्रगति वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने एव कार्य न करने वाले कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए । उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  एफ आर निराला, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएल इजारदार एवं  सेक्टर इंचार्ज मुकेश साहू स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर सुपरवाइजर, सीएचओ,आर एच्ओ उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest