BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*ग्रीन सस्टेनेबल कम्पनी की जनसुनवाई निरस्त करने जपं अध्यक्ष, के नेतृत्व में ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट*

सारंगढ़। दोपहर सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील कार्या. सारंगढ़ से कलेक्ट्रेट तक सैकड़ों की संख्या में विधायक उत्तरी जांगड़े व जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता राजीव सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली व कलेक्ट्रेट में कलेक्टर से आगामी 24 सितंबर को होने वाली जन सुनवाई को निरस्त करने की मांग की , बाहर नहीं आने को लेकर कलेक्टर हाय हाय की नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया । सारंगढ़ लात नाला किनारे बसे ग्राम लालाधुरवा, जोगनीपाली, कपिस्दा, सरसरा एवं धौराभांठा के 500 एकड़ से अधिक जमीन पर लाईमस्टोन ओपन खदान की अनुमती देने से क्षेत्र में आकोश व्याप्त है एवं खनन से उत्पन्न होने वाले प्रदुषण को लेकर स्थानीय नगारिकों में चिन्ता व्यक्त की है । लगभग प्रतिदिन 1000 वाहनो से खनिज का परिवहन किया जावेगा जिस से क्षेत्र की व्यवस्था बद् से बदतर हो जायेगी ।


