BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*जुआड़ियों पर सारंगढ़ पुलिस की कार्यवाही*



सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेये,अ. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा जुआ सट्टा के अपराधो पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा जुआड़ियों पर कार्यवाही में सफलता प्राप्त हुई अक्रं 483/25 धारा 3 (2) छग जुआ प्रति. अधि. 2022 प्रकरण में को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम चुरेला नहर पार में कुछ जुआडीयान रूपये पैसा का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि – सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल जाकर रेड़ कार्यवाही किया, जहां पर जुआडियान मुकेश साहू पिता पतिराम साहू उम्र 22 वर्ष सा. चंदाई , निलेश पिता सुदर्शन खुटें उम्र 21 वर्ष सा. चंदाई , ताराचंद पिता महेत्तर साहू उम्र 33 वर्ष सा. रक्शा थाना कोसीर , श्यामलाल पिता अर्जुन निषाद उम्र 26 वर्ष सा. लीमगांव थाना केडार , हीरा पिता बोधराम निराला उम्र 52 वर्ष सा. लेंध्रा थाना कोसीर , कुलदीप पिता परसराम भारद्वाज उम्र 23 वर्ष सा चुरेला थाना सारंगढ़, अजय पिता कमल नयन भारद्वाज उम्र 37 वर्ष सा. चुरेला थाना सारंगढ़ को पकड़ा गया, जिनके पास और फड़ से जुमला  नगदी रकम 8370 रू. जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया ।आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, सउनि नरेन्द्र मनहर, आरक्षक ओमचंद साहू, भुवनेश्वर चंद्रा, सुरेन्द्र पटेल, सत्येंद्र बंजारे, दिलीप तेंदुए एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest