BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

पद्मा स्वीस घनश्याम बोरवेल में मना विश्वकर्मा जयंती*



सारंगढ़ । विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर ग्राम रामटेक के पद्मा स्वीस दिनेश पटेल , घनश्याम बोरवेल पर सृष्टि के प्रथम इंजीनियर , शिल्पकार , वास्तुकार माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधि विधान के साथ की गई । विश्वकर्मा जयंती पर देशभर में कारखाने , उद्योगों और कार्य स्थलों पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है , इसी कड़ी पर  घनश्याम बोरवेल एवं पद्मा स्वीस दिनेश पटेल ने विश्व के रचनाकार विश्वकर्मा भगवान की पूजा की । इस दौरान घनश्याम पटेल ने कहा कि – हर व्यक्ति को भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने काम को निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए , यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । प्रतिक पटेल ने बताया कि – विश्वकर्मा जयंती के दिन श्रमिक , इंजीनियर , कारीगर और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े सभी लोग अपने औजारों और मशीनों की पूजा परंपरागत ढंग से करते हैं । वैसी ही पूजा बोरवेल्स में की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest