*छग नाग. सुरक्षा फांउडेशन की पहली बैठक सम्पन्न*

सारंगढ़ । (CG.NSF) की कामकाजी एंव आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता छग नागरिक सुरक्षा फांउडेशन के परिमल चंद्रा जिलाध्यक्ष शिव कुमारी साहू ने की । अरुण यादव प्रदेशसहसचिव,बद्रीश सुखदेवे, जिला प्रभारी हेमंती भारती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशी साहू, उपाध्यक्ष आर्यन गोस्वामी, चंद्रशेखर साहू व चंद्रकुमार श्रीवास, सचिव अशोक साहू, सहसचिव सुग्रीव साहू , सलाहकार भरत चंद्रा की उपस्थित रही । इस अवसर पर गौ संरक्षण एवं संवर्धन तथा बुजुर्गों के सम्मान व देखभाल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह मेडम व जिलाध्यक्ष परिमल चन्द्रा महिला जिला अध्यक्ष शिवकुमारी साहू के हाथों से नवनियुक्त पदाधिकारियों को आईडी देकर जिला में जन हितकारी, समाज हितकारी जैसे समाज के अंतिम व्यक्ति से लेकर बेजुबान जानवरों व पर्यवरण संरक्षण के कार्य करने के लिए संकल्प दिलाया गया ।


