BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुर

*आज रक्तदान शिविर जिला के तीनों ब्लाकों में*



सारंगढ़ । जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के आदेश पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से वृहद रक्तदान कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म में , सामु. स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में एवं स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में एक साथ 14 जून 2025 शनिवार को सुबह 10 बजे से शांम 4 तक आयोजित की गई है , जिसके अतिथि  में लता लक्ष्मे डीडीसी एवं सरिता वारे बीडीसी उपस्थित रहेंगी । जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफआर निराला ने बताया कि – प्राथ. स्वास्थ्य केंद्र गोड़म में होने वाली वृहद रक्तदान कार्यक्रम के लिए डॉ. बीपी साय चिकित्सा अधिकारी सारंगढ़, उमाशंकर कुर्रे एमएलटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़, केएल चंद्रा फार्मासिस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेड़वन, विजेंद्र यादव वाहन चालक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के साथ ही साथ गोड़म में कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित किया गया है । डॉ. एफ आर निराला ने बताया कि – सामु. स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में होने वाले रक्तदान के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें होगी आगे उन्होंने कहा कि – मौका मिला है रक्तदान का इसे यूं न गंवाईए , किसी के रगों में बह कर जीवन बचाईएं । वही डॉ बीपी साय ने कहा कि – रक्त दान महादान है आओ और रक्तदान करो लोगों के जीवन बचाओ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest