BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुर

व्हाटसअप हैंक बीएमओ की बेटी के नाम पर 46 हजार रूपये की ठगी ?



सारंगढ़ । जिला के सारंगढ़  सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में पदस्थ बीएमओ डां. आरएल सिदार के सुपुत्री के व्हाटस अप को हैंक करके परिचितो से 46 हजार रूपये मांग कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है । मिली जान कारी के अनुसार आवेदिका कु. गरिमा पिता डॉ आरएल. सिदार वर्तमान पता कुशल नगर रायगढ़ रोड़ की निवासी है उसने बताया कि – उसका एयरटेल मोबाईल नंबर है, जिसमें व्हाट्सएप सोशल नेटवर्क चलाती हूँ । उक्त व्हाट्सएप नंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक कर लिया गया है तथा उसके परिचित व्यक्तियों एवं रिश्तेदारों से रूपये की मांग व्हाट्सएप के माध्यम से किया जा रहा है ।  09 जून 25 को 03/50 बजे दोपहर के समय मोबाईल नंबर से मुझे कॉल आया, उक्त व्यक्ति ने मुझे ब्लू डॉर्ट डिलीवरी से संबंधित व्यक्ति बताया उसने कहा कि- डिलीवरी एजेंट को पता ढूंढने में दिक्कत हो रही है । जिसके लिए मुझे स्टार 21 स्टार हैश पर कॉल कर डिलीवरी एजेंट से बात करने को कहा गया।

विदित हो कि – जैसे ही मैनें उक्त नंबर पर कॉल किया, मेरे फोन की सेटिंग में बदलाव हुआ और मेरा व्हाट्सएप स्वयं ही लॉग आउट हो गया । इसके 10 मिनट के भीतर उसके परिचित व्यक्तियों द्वारा उस के दुसरे नंबर पर कॉल कर अवगत कराया गया कि – उन्हें मेरे व्हाट्सएप नंबर द्वारा मैसेज कर 46 हजार व 43 हजार रूपये की मांग की जा रही है । कुछ देर बाद उसकी मित्र सृष्टि का कॉल उसके दूसरे नंबर पर आया और उसने उसे बताया कि – उसके नाम से तथाकथित व्हाट्सएप मैसेज कर UPI मोबाईल नंबर पर 09 जून 25 को 46 हजार रूपये की मांग की गई । जिसके बाद उसकी सहेली सृष्टि ने अपने गूगल पे एप नंबर से 09 जून 25 को 4 .33 बजे शांम को 20 हजार रूपये फिर 4/36 बजे शांम को 26 हजार रु. किसी देवेन्द्र सिंह को कुल 46 हजार रूपये UPI के माध्यम से भेजा । पीड़िता गरिमा सिदार की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात हैकर के खिलाफ बीएनएस 318,319, 66 क, 66 ग, 66 घ आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest