BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
आज अखंड श्री हनुमान चालीसा पाठ

सारंगढ़ । नगर के जवाहर भवन मेला स्थल में 12 जनवरी 2026 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से दूसरे दिन 10 बजे तक सारंगढ़ के समस्त नागरिक गण के द्वारा नगर के विकास एवं जन जन के समग्र विकास के लिए भगवान श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ स्वर किया जा रहा था । जिसमें समस्त सारंगढ़ नगर वासी , सपरिवार उपस्थित होकर पुन्य के भागी बने।
सभी जिला वासियों से अखंड श्री हनुमान चालीसा पाठ में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पुण्य के भागी बने । एक घड़ी आधो घड़ी, आधो में पुनी आध । तुलसी चर्चा राम की कटे कोटि अपराध । सियावर रामचंद्र की जय , भक्त हनुमंत लला की जय ।


